RBI Notification on Goldloan: अगर आप सोना (Gold) देकर लोन लेते थे, तो यह खबर आपके काम की है.



गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) सोने पर अब 25,000 रुपये से अधिक का लोन चेक से ही दे सकेंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह घोषणा की.

NBFC के लिए इससे पहले प्रावधान यह था कि वे सोने पर एक लाख रुपये या अधिक का कर्ज सिर्फ चेक के जरिये दे सकती हैं. रिजर्व बैंक ने आयकर कानून के प्रावधानों के तहत इस राशि को पूर्व के एक लाख रुपये से घटाकर 25,000 रुपये कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने नकद में कर्ज राशि के प्रावधानों में संशोधन किया है.

यह इस दृष्टि से खासा महत्वपूर्ण हो जाता है कि सरकार कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने पर काम कर रही है.


Email: ask@nbfc.in